फीस के नाम पर लोगों को लूटने वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही :उपजिलाधिकारी

Uk live
0

Team uklive





टिहरी : शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता मे ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल और अभिभावको की सामूहिक बैठक आयोजित की गई जिसमे अभिभावकों ने स्कूल द्वारा री- एडमिशन के नाम पर लूटने और अन्य चार्ज अभिभावकों से वसूलने को लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी. उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से री - एडमिशन को लेकर और अन्य चार्ज लगाने को लेकर पूछा जिस पर स्कूल प्रबंधन घुमावदार बातें बनाने लगा जिस पर उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए री - एडमिशन खत्म करने, अन्य चार्ज को हटाने और स्कूल मे अभिभावक संघ स्थापित करवाने की बात कही. 


उपजिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को फीस कार्ड को दोबारा से बनाने के साथ ही वाजिब फीस लेने के आदेश दिये. 
जिस पर स्कूल प्रबंधन ने उपजिलाधिकारी से बीस दिन का समय माँगा है. 
वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि सारे बिंदु जो अभिभावकों द्वारा हमे बताये गए हैं उनको नोट करते हुए कान्वेंट स्कूल के साथ ही अन्य प्राइवेट स्कूलों को भी नोटिस भेजे जा रहें हैं. अन्य स्कूल भी यदि ज्यादा फीस और री - एडमिशन के नाम पर लोगों को लूट रहें हैं तो उन पर भी कार्यवाही की जायेगी. 
उपजिलाधिकारी ने कहा जो स्कूल सरकारी गाइड लाइंस का प्रयोग नही करेगा उस स्कूल पर दंडात्मक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी. 
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल, अध्यापक विक्रम कठैत, सोमिल, चरणजीत मैडम सहित अभिभावकों मे ज्योति प्रसाद डोभाल, देवेंद्र नौडियाल, शांति प्रसाद भट्ट, अतीक, हीरा नेगी,नवीन सेमवाल,  हुकुम रावत, राजीव रावत सहित काफी संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहें. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top