द्वारीखाल मे बीडीसी बैठक हुई आयोजित

Uk live
0

रिपोर्टर - भगवान सिंह 





  द्वारीखाल :    पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक में स्वर्गीय जनरल विपिन रावत सभागार में वर्ष 22-23 की बैठक आहूत की गई।

 वी ओ - ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य की  बैठक में प्रमुख महेन्द्र राणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सी डी ओ  गढ़वाल  प्रशान्त आर्य, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान, जिला परियोजना निदेशक दीपक रावत, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन स्मिता परमार ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनी। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा बी डी सी सदन उठाए समस्याओं का भौतिक सत्यापन कर तय समय पर समाधान करें। वहीं ग्राम प्रधान सिमल्या ड़ब ने दो वर्षों से बन रही सड़क मार्ग बनने के बावत शिकायत पर सी डी ओ गढ़वाल ने जांच के आदेश जारी कर तत्काल विभाग कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

 वहीं प्रमुख महेन्द्र ने बताया की बैठक में सबसे ज्यादा पेयजल व सड़क से सम्बन्धित शिकायत आई जिसके विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की गांव में जा कर तय समय सीमा पर शिकायतों का निस्तारण करें।

 वहीं सी डी ओ गढ़वाल ने बैठक में जिला लेबल के अधिकारियों के न पहुंचने पर विभागाध्यक्षों का जवाब तलब करने को कहा।

 द्वारीखाल  प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी  ने परिवार रजिस्टर की नकल की वैधता को 6 माह करने की मांग उठाई जिसमें सीडीओ गढ़वाल ने मांग को उपयुक्त मानते हुए बैठक मे आश्वासन दिया कि जल्द ही आदेश जारी कर दिये जाएंगे।


 महेंद्र राणा प्रमुख द्वारीखाल ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top