चौदह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 





     टिहरी : एसएसपी टिहरी  के आदेशानुसार  जनपद  टिहरी गढ़वाल में  अवैध मादक पदार्थों के परिवहन , विक्री आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल,व क्षेत्राधिकारी  टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में  दिनांक 19-05-2022 को चौकी  पीपलडाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहन संख्या UK07TB-1045 टाटा सूमो को रोक कर चेक किया जिसे भीम सिंह पुत्र स्व0 ज्ञान सिंह निवासी ग्राम थार्ती पट्टी नेलचामी थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 46वर्ष चला रहा था जिसके कब्जे से 10  बोतल अग्रेजी शराब officer choice blu,04 बोतल मेक डावल no1 कुल 14 बोतल (दिल्ली ब्रांड) के साथ गाडोलिया पुल से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के विरुद्ध  कोतवाली नई टिहरी में  आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम मे  उप निरीक्षक नीरज रावत चौकी प्रभारी पीपलडाली,  कांस्टेबल  105 यशपाल सिंह चौकी पीपलडाली

,  हेड कांस्टेबल 1473 महावीर सिंह उपस्थित रहें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top