प्रभारी निरीक्षक ने ली ग्राम प्रहरियों की बैठक

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 




 टिहरी :  दिनांक 19/5/2022 को कोतवाली नई टिहरी पर   प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने ग्राम प्रहरीयों की मीटिंग ली. 

 सर्वप्रथम ग्राम प्रहरियों से उनके गांवों में आगामी समय में होने वाले मेलों,त्योहारों आदि सामाजिक  गतिविधियों के विषय में  जानकारी ली गई। व उपस्थित सभी  ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि गांव में फेरी वाले ,सामान बेचने वाले,लोहा कबाड़ का काम करने वाले और गांव के आसपास मजदूरी करने वालों  के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर  चौकी/थाने को सूचित करने हेतु  बताया गया। 


मीटिंग में उपस्थित समस्त  ग्राम प्रहरियों को वर्तमान में बाहरी व्यक्तियों, फड़,ठेली,रेहड़ी,फेरी का काम करने वाले,के सत्यापन  अभियान के  बारे में जानकरी देकर ,सभी से गांव में उपरोक्त कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन  कराने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।


गांव में ऐसे मकानों में ,जिनके  भवन स्वामी शादी समारोह,या अन्य कार्यों से बाहर गए हो,तथा घर पर कोई न हो,के बारे में जानकारी कर  इसकी सूचना संबंधित चौकी को आवश्यक रूप से देने हेतु निर्देशित किया गया।  व ऐसे घरों पर नजर रखने जिससे  कि कोई चोरी आदि की घटना  घटित न हो,हेतु भी बताया गया। तथा गांव से बाहर जाने वाले लोगों को बारे में पूर्व में जानकारी होने पर मकान स्वामी को बताने कि , वे अपना अमानती सामान गहने,‌ नकदी आदि सुरक्षित स्थानों पर रखकर ही घर छोड़कर जाए,निर्देशित किया गया।


इसके अतिरिक्त ग्राम प्रहरीयों को यह भी बताया गया कि गांव में शराब की तस्करी और अन्य मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को दी जाए,व गांव में लोगो के बीच जमीन या किसी अन्य बात की रंजिश की जानकारी मिलने पुलिस को  सूचित  करें।


सभी ग्राम प्रहरियों को   साइबर अपराधो की रोकथाम व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top