रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : रानीचौरी मेला के शुभारंभ मे क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति के परिचायक हैं यह प्रधानमंत्री के लोकल फोर वोकल को भी सफल बनाता है.
यह संरक्षित रखना जरूरी है इसके साथ ही मुख्य मंत्री सतत् आजिविका प्रशिक्षण में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जैम और जैली बनाने के गुर सिखाए गए।
शुक्रवार को राड्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह ने कहा युवतियां भी इस कार्य से जुड़कर भविष्य बेहतर बना सकती हैं। प्रशिक्षण लेकर जैम, जैली और आचार तैयार कर रोजगार से जुड़ा जा सकता है। उन्हाेंने कहा कि खाद्य संरक्षण की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी जा रही है।
समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सतत् आजिविका परियोजना के तहत् महिलाओं को कम से कम प्रतिमाह रू 15000 उद्देश्य रखा गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाओं को सामग्री बनाने हेतु बर्तन आदि उपलब्ध कराया जाएगा । इस मौके पर सुधीर बहुगुणा, महेश नेगी, जगदम्बा ममगाई, ललित सुयाल, विक्रम राणा, मनीष बहुगुणा, अरविन्द, प्रवीण बहुगुणा, प्रभा रतूड़ी, सुनीता बहुगुणा, सरिता कोठारी, कुंभी बाला भट्ट, संगीता, ज्योति, मीना, अंजलि, प्रतिमा, मोनिका, मंजू, मेघना, दुर्गा, गायत्री, अनिता, अंकिता, संजिता को प्रशिक्षण दिया गया।