तिवार गांव में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पैडल वोट ,चप्पू वोट, कायक वोट का निरिक्षण किया

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : शुक्रवार को तिवार गांव में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने  पैडल वोट ,चप्पू वोट, कायक वोट का निरिक्षण किया और सभी जरूरी कागज चैक किये. 

जिलाधिकारी ने  कहा कि समिति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उपरोक्त बोट का संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है जिससे पर्यटको को कोटि के साथ साथ नए स्थान पर नई बोट का आनंद लेने का लाभ भी मिलेगा और आने वाले भविष्य में लोगो को रोजगार  भी उपलब्ध भी कराए जा सकते है ।
 समिति के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि जल्द ही कंगज़ों के स्वयं टेस्ट सर्वे कर बोटो को पर्यटको के लिए शुरू कर दिया जायेगा और यह पायलट प्रोजेक्ट झील किनारे बसे सत्ताईस गांवो  के लिए रोजगार हेतु मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम में अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, 
सचिव  दिनेश पंवार,  प्रधान संगीत देवी,  उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, पर्यटन अधिकारी भंडारी,  विपणन  अधिकारी नवीन नेगी , नरेन्द्र रावत,  विजय पाल  नेगी,  दिलबर पंवार,  विनोद रावत, सकुम्बरी देवी, उषा देवी, बचनी देवी, आशु डंगवाल,  मनोज पंवार, विनोद पुण्डीर,प्रदीप, साब सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top