जन्तु विज्ञान विभागीय परिषद के द्वारा पूर्व मे करवाई गई प्रतियोगिताओ के आये परिणाम

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : बुधवार को जन्तु विज्ञान विभागीय परिषद के द्वारा पूर्व (27/04/22 तथा 30/04/22) में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं (रंगोली, मेहंदी,पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता) के परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि किस तरह छात्र-छात्राएं इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक, effect of climate change in fauna tha जिसमें प्रथम स्थान अदिति उनियाल बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान शमा परवीन बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान मीनाक्षी एमएससी प्रथम सेमेस्टर के द्वारा प्राप्त किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती पवार एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पूजा एमएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान मेघना एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में पुष्पा पंवार, डॉ सुमन सिंह गुसाईं एवं हेमा बिष्ट मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जन्तु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ कविता काला के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या, सभी प्रतिभागियों तथा निर्णायक मंडल का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर डॉ रजनी गुसाईं, डॉ आशा डोभाल, डॉ आरती खंडूरी, डॉ साक्षी शुक्ला, डॉ के के बंगवाल,  हरीश, माखनलाल, नगीना आर्य एवं अमित बिष्ट मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top