रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : बुधवार को सांख्यिकी विभागीय परिषद के द्वारा पूर्व (28/04/2022 तथा 30/04/2022) में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं (निबंध, पोस्टर एवं क्विज) के परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि किस तरह विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी उपयोगी है। प्राचार्या द्वारा छात्र छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए उत्साहित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक स्टेटिस्टिकल सिस्टम्स इन इंडिया, था जिसमें प्रथम स्थान अंबिका रमोला एम एस सी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान खुशबू सरियाल बी एस सी प्रथम वर्ष बी एस सी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान शिवानी सेमवाल बी एस सी प्रथम वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबिका रमोला एम एस सी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान हिमांशु सिंह बी एस सी द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान आशीष सजवान बी एस सी द्वितीय वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक था सांख्यिकी की उपयोग जिसमें प्रथम स्थान अंबिका रमोला एम एस सी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अमन सजवान बी एस सी प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान आशीष सजवान बी एस सी द्वितीय वर्ष द्वारा प्राप्त किया गया।प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ कविता काला,डॉ पदमा वशिष्ठ डॉ आरती खंडूरी, डॉ साक्षी शुक्ला, डॉ के के बंगवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सांख्यिकी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पुष्पा पंवार के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या, सभी प्रतिभागियों तथा निर्णायक मंडल का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर डॉ रजनी गुसाईं, डॉ आशा डोभाल, डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ हेमा बिष्ट, हरीश, माखनलाल, नगीना आर्य एवं अमित बिष्ट मौजूद थे।