रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को भाजपा नई टिहरी मंडल मे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया .
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हीरा सिंह चौहान स्मारक पर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश हित में किए गए कार्यों को याद किया साथ ही उनके परिवार जनों को सम्मानित किया गया .
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हीरा सिंह चौहान के पुत्र प्रीति सिंह चौहान, स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम प्रसाद बहुगुणा की पुत्री मीना सेमवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सौकार सिंह चौहान के पुत्र ताजवीर सिंह चौहान को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में किया गया.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य खेम सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष सरोज बहुगुणा, जीतराम भट्ट, चंद्रपाल सिंह परमार, डॉ प्रमोद उनियाल, मंजू चंद, विमला खड़का , उर्मिला राणा , रवि सेमवाल, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, लीला मखलोगा, बीना, जयेंद्र पवार, अबरार अहमद, पंचम तोपवाल, अनीता पांडे, तौफीक खान, गब्बर, सोहन चौहान, दीवान सिंह, असगर अली, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।