Team uklive
विकास क्षेत्र नैनीडाँडा के अन्तर्गत रा.इ.का.कोचियार में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रदत्त की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराते हुये कहा कि वर्तमान में राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये पब्लिक विद्यालयों से काफी आगे हैं।
अभि.अध्या.एशो. के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह रावत ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षण अध्यापकों का चयन एक विभागीय प्रक्रिया के तहत होता है एवं दक्ष व कुशल अध्यापकों के संरक्षण में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल है।
कार्यक्रम में ग्राम संगलिया वल्ला के प्रधान महिपाल सिंह,ग्राम पतगाँव के प्रधान नरेन्द्रसिंह मनराल,क्षे.पं. स. गीता नेगी के प्रतिनिधि विनोद नेगी,अभिभावक गुड्डी देवी,उम्दा देवी, सुरजी देवी, शकुन्तला देवी, ऊषा देवी, सुरेशी देवी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक,शिक्षिकाएं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
सभी नवीन प्रवेशार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत व परिचय करवाया गया।