Team uklive
टिहरी : टिहरी विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ धन सिह नेगी आज जनसंपर्क अभियान के तहत चम्बा ब्लॉक के दिवाड़ा गाँव पहुँचे जहाँ उनका ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया,आज माणदा,नकोट, छाती, कोटी, फैगुल, तुंगोली, जगेठी/टिंगरी, खाल/खण्डकरी, बनगोली, मणोगी,कैंछू, कोटद्वारा, दिगोठि ग्रामो का भृमण है।
दिवाड़ा, नकोट में श्री नेगी ने कहा कि "मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है, मैंने पाँच साल तक जनता की सेवा की और एक आयातित नेता के लिए मेरा टिकट काटा गया"मैं कांग्रेस नेतृत्व का आभारी हूँ उन्होंने मुझे गले लगाया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का टिकट दिया, मैंने अपने कार्यकाल के दौरान निराश्रित बेटी/बहनों की शादी में माँग टिके,अनु जाति परिवारों के हाथों को मजबूत कर अपनी संस्कृति को मजबूत रखा और ढोल दमाऊ वितरित किये, सड़क, बिजली ,पानी के कामों के साथ साथ मैंने लगातार विधानसभा में प्रश्न लगाकर जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को मजबूर किया, मैं लगातार पांच सालों तक जनता के सुख दुख में साथ रहा, कुछ नेताओं को दस साल बाद चुनाव में टिहरी की जनता की याद आयी, जो कल तक भाजपा के नेताओ को गालियां देते थे, आज उनका झंडा घुमाकर वोट की भीख मांग रहे है।
किँतु जनता महान होती है, उन्हें सब पता होता है, मुझे उम्मीद है, मेरे साथ जो धोखा, छल कपट किया गया है उसका जवाब 14फरवरी आप सब हाथ के निशान पर बटन दबाकर जरूर देंगे।
नेगी जी के साथ आज चम्बा की नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, नई टिहरी की नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली,पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम पँवार, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, पूर्वमें कांग्रेस उमीदवार रहे नरेन्द्र चंद रमोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद बेलवाल, वरिष्ठ नेता अरविंद मोहन सकलानी,श्रीमती रजनी भट्ट, शीवी भण्डारी, महाजन सिह पँवार, धनवीर सिह नेगी,अमर देव बडोनी, अमर सिंह, पंचम मखलोगाआदि उपस्थित रहे.

