रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष jp नड्डा पहुंचे उत्तरकाशी. उत्तरकाशी के मातली हेलीपेड उतरने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला गंगोत्री नेशनल हाइवे कि और निकला. जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचते ही उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किये . साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ के आश्रीवाद के बाद उन्होंने रामलीला मैदान का रुख किया. रामलीला मैदान के मंच से से उन्होंने जनता को सम्बोधित किया.
सम्बोधित में राष्ट्रीय अध्यक्ष jp नड्डा ने काशीविश्वनाथ व् उत्तरकाशी कि तारीफ करते हुए कहा. यंहा कि सस्कृति कि तारीफ कि. साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी जिले के तीनो विधान सभा के भाजपा प्रत्यासिओ के लिए जनता से वोट कि अपील कि. राष्ट्रीय अध्यक्ष Jp नड्डा ने जनता के समक्ष केंद्र सरकार कार्यो को जनता के समक्ष रखा.

