Team uklive
प्रतापनगर : समाजसेवी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली ने पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा के मड़भागी सौड में बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक जिसमे भंडारे का आयोजन भी किया गया.
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं जिसको देखते हुए राजेश्वर पैन्यूली ने नागराजा का दर्शन कर नागराजा से जीत का आशीर्वाद लिया.
उन्होंने सेम नागराजा की धरती मडभागी सोड़ में क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाकर चर्चा एवं राय मशवरा किया.
राजेश्वर पैन्यूली ने uklive से वार्ता मे बताया कि क्षेत्र के लोगों को अपने व अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट करना चाहिए व अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुने राजनीति करने वाले को बाहर का रास्ता जनता द्वारा दिखाना चाहिए.

