अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सविंदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत जनपद उतरकाशी के CMO परिसर में बैठे कर्मियों ने पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण को अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। पिछले 8 दिनों से ये संविदा कर्मी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे व HR पॉलिसी लागू करने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे है।


इनकी जायज मांगों के सापेक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आज धरना स्थल पहुंचकर इनकी मांगों पर अपने आप को सम्बद्ध कर सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड़ काल मे लगातार उत्कृष्ट सेवा करने के बावजूद सरकार इनकी अनदेखी कर रही है जो सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को उजागर करती है। उन्होंने धरने पर बैठे संविदा कर्मियों को अश्वस्त किया कि 2022 के बाद निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बन रही है, जिसके बाद आप सबकी मांगों को पूरी प्रतिबद्धता से पूरा करने का काम किया जाएगा।


इस दौरान यहां बैठे संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मिले प्रशस्ति पत्र अब विरोध स्वरूप चिकित्सा अधिकारी को वापस लौटा दिए गए है।


इनका कहना है कि सरकार अगर जल्द ही मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लेती है तो आंदोलन को ओर उग्र  कर दिया जाएगा ।


इस अवसर पर संगठन के महासचिव अरविंद बुटोला,  उपाध्यक्ष मनीष सिंह, हरदेव सिंह, गोपाल,  राकेश चमोली, अमित राणा, डॉक्टर जयंती प्रसाद बडोनी, मनोज भट्ट, राम सजीवन, रतन एवं युवराज आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top