मेले का आयोजन खेल महाकुम्भ पर भारी

Uk live
0

ज्योति डोभाल सम्पादक 


टिहरी : जिला स्तरीय खेलो का एकमात्र सबसे बड़ा आयोजन 'खेलमहाकुम्भ' जिसका सालभर युवा खिलाडीयों को बेसब्री से इंतेज़ार रहता है और वें पुरज़ोर तैयारीय़ा भी करते हैं, वो सबसे बडा आयोजन जिला मुख्यालय को छोडकर एक किनारे पार्किंग जैसे छोटे से ग्रॉउण्ड में मजबूरी मे आयोजित किया जा रहा है ! 

जिसका एक मात्र कारण खेल के मैदान बौराड़ी स्टेड़ीयम मे मेले का आयोजन होना ही है , जब पूर्व निर्धारित खेलो का आयोजन होना था तो एक मात्र खेल के मैदान बौराड़ी स्टेड़ीयम मे लोगो के भारी विरोध के बाद भी मेले की अनुमति क्यों दी गई ..?

ये प्रशासन और विभाग की उदासीनता ही है , की जानकारी के बाद भी मेले की तारीख को आगे नही किया गया ! और अब इतना बडा खेल आयोजन मेले के चलते कहीं और स्थान्तरित करना पड़ रहा है ! इससे पूर्व बौराड़ी स्टेड़ीयम मे विगत दिनो से चल रही टिहरी क्रिकेट लीग को भी मेले के चलते बीच मे रोकना पडा था, आयोजको और विभिन्न संघटनो ने प्रशासन से गुहार भी लगायी पर काम न आयी ! उल्लेखनीय है कि टिहरी क्रिकेट लीग के सेमी फाईनल और फाईनल मुकाबले होने बाकी हैं ज़िन्हे मेले के चलते मेले के उपरांत कराया जायेगा और अब खेल महाकुम्भ असमय मेले के आयोजन की भेंट चढ़ा ! जिससे खेल प्रेमियो मे निराशा और युवायों में आक्रोश है ! खेल-खिलाडी संघर्ष समिती ने सभी खेल जिला मुख्यालय में कराने की मांग की है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top