मैत्री स्वयं सेवी संस्था श्यामपुर ने मखलोगा परिवार को किया सम्मानित

Uk live
0

Team uklive

 टिहरी : नशा मुक्त व दहेज मुक्त शादी  में शुद्ध शाकाहारी भोजन जलेबी मिठाई आदि से मेहंदी रस्म में आने वाले मेहमानों का स्वागत करने वाले ब्यक्तियों में नकोट मखलोगी विकासखंड चम्बा के  बिमला मखलोगा व  सुरेन्द्र सिंह मखलोगा ने नशामुक्त समाज का संदेश दिया है । मैत्री स्वयं सेवी संस्था श्यामपुर ऋषिकेश की अध्यक्ष  कुसुम जोशी ने चम्बा में शराब नहीं पीने पिलाने पर मखलोगा परिवार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी । 

उन्होंने मांगल गीत गाकर मांगलिक कार्य का शुभारंभ किया ।  कुसुम जोशी ने कहा कि  बिमला मखलोगा व  सुरेन्द्र सिंह मखलोगा ने शादी के कार्ड पर ही स्लोगन छपवाया है कि " नशामुक्त शादी , झांझी मांझी दारु मासु कतै न  " ।
इससे शराब नहीं संस्कार बढायें की मुहिम आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । स्मरण रहे कि सुरेन्द्र सिंह मखलोगा ने शादी का कार्ड गढ़वाली भाषा में छपवाया है उनकी पत्नी  बिमला मखलोगा शिक्षिका हैं और सुरेन्द्र सिंह मखलोगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं । उनकी इस पहल पर उनकी बेटी आयु . प्रकृति (दीप्ति ) को शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ,  शिवानी विष्ट प्रमुख चम्बा ,  सुमना रमोला अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा , दिनेश प्रसाद थपलियाल सदस्य क्षेत्र पंचायत गुनोगी , सूरज सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा , साहब सिंह सजवाण पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख चम्बा , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा , अनिल भंडारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , डा . विजेन्द्र सिंह भंडारी , सुरेश गुसाईं युवा कल्याण विभाग चम्बा , शक्ति प्रसाद जोशी सभासद , बिक्रम सिंह चौहान सभासद चम्बा , अरविंद कोठियाल अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ  , चतर सिंह धनोला , परमजीत सिंह सजवाण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।  मैत्री स्वयं सेवी संस्था श्यामपुर ऋषिकेश की अध्यक्ष  कुसुम जोशी ने प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल को भी सम्मानित किया कि उनके द्वारा समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है । मेहंदी रस्म में आये सभी मेहमानों ने शाकाहारी भोजन जलेबी मिठाई आदि परोसने पर बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top