रिपोर्ट : सत्यप्रकाश ढौंढियाल
घनसाली : बुधवार को घनसाली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा घनसाली के चमियाला नगर पंचायत में 77 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन के विकास के लिए संकल्पित और समर्पित है
उन्होंने कहा की सरकार अंतिम व्यक्ति तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने के लिए अपनी रीति और नीति के साथ कार्य कर रही है.
2021 मे भारतीय जनता पार्टी ने उनको मुख्य सेवक के रूप में चुना और उनके द्वारा निरंतर कई बड़े फैसले उत्तराखंड के विकास के लिए निर्णायक फैसले लिए गए उन्होंने कहा हमारी सरकार के तीन मंत्र हैं.
सरलीकरण, समाधान और निस्तारण.
जनता की समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर ही किया जाए जो जिले स्तर का मामला है उसे सचिवालय स्तर तक ना भेजा जाए उसे जिला स्तर पर ही निस्तारित किया जाए
और सचिवालय स्तर के मामले को सचिवालय स्तर से निपटान किया जाए उन्होंने कहा कि विगत समय से सरकार ने 5 माह में विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति जारी की है और विभिन्न स्तर के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया है.
उत्तराखंड आंदोलनकारियों को सम्मान स्वरूप उनका मानदेय भी बढ़ाया गया.
पुष्कर धामी ने कहा हमारी सरकार विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कामयाब रही है और संकल्प के साथ जनता की मांगों को जनता के सुझाव और आधार पर फैसले लिए गए हैं उनमें से भोजन माताएं ,आशा वर्कर, उपनल कर्मचारी ,विद्युत कर्मचारी आदि कई विभागों के मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है हर वर्ग के जीवन जीवन स्तर को उठाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने के लिए जो भी प्रक्रिया संभव होगी की जाएगी तदोपरांत पिछड़े क्षेत्र की कार्रवाई संभव हो पाएगी किंतु उन्होंने किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की
आने वाले 2022 के चुनाव के सापेक्ष कोई भी घोषणा नहीं की और ना ही किसी तरह का जनता को आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा मैंने अपने स्तर से दो 150 से अधिक सड़कों को बनाने का काम किया.
क्षेत्र में विद्युतीकरण पेयजल की समस्याएं आदि कई कार्यों को करने में विधायक ने अपने कार्यों को गिनाया और कहां कि घनसाली भिलंगना अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र हैं जिसे पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाना क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यहां पर पूर्व में कुल भील जाति के लोग रहा करते थे। यहां के ज्यादातर लोग पशुपालक हैं और घुमंतू हैं जो कि लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने पशुओं भेड़ बकरियों को चराने के लिए जाते रहते हैं जिससे क्षेत्र की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है जिसके लिए सरकार को कार्य करने की आवश्यकता है । विधायक ने मांग पत्र में निम्नलिखित मांगों को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया
विकासखंड भिलंगना को पृथक बनाने के लिए ,बालगंगा डिग्री कॉलेज के प्रांतीय करण के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि की मांगों का मांग पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सौंपा किंतु उन पर किसी भी योजना पर मुख्यमंत्री ने घोषणा नहीं की.
विधायक ने बताया की सरकार के द्वारा गूलो और सिंचाई नहरों का निर्माण किया गया है लोक निर्माण विभाग अतिथि ग्रह और नगर पंचायत पार्किंग चमियाला के लिए भी मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया है
इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने सामाजिक संगठनों ने शैक्षिक संगठनों ने और विशेष करके के राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटी धार में शिक्षकों की कमी की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यक्रम में शक्ति लाल शाह विधायक घनसाली , सोना सजवान अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल ,विनोद रतूड़ी जिला अध्यक्ष, अव्वल सिंह बिष्ट राज्य मंत्री, आदित्य कोठारी, ,नरेंद्र भट्ट ,वसुमति घणता प्रमुख भिलंगना ,ममता पवार अध्यक्ष नगर पंचायत चमियाला ,आनंद बिष्ट उपाध्यक्ष, सोहन लाल खंडेलवाल, राजकुमार, गिरीश नौटियाल व अन्य चारों मंडल अध्यक्ष शामिल रहे ।इसके साथ ही विभिन्न गांव से आए जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।