Team uklive
टिहरी : बुधवार को नोडल अधिकारी देवेश चंद्र शुक्ला एवं बीएलओ राकेश उनियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चुनाव पाठशाला इन बूथ मेला सेवित ग्राम भाग संख्या 45 में मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया मतदान के संबंध में जागरूक अभियान चलाया.
उक्त कार्यक्रम में निम्न लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें ईएलसी मेंबर्स रघुवीर मैठाणी एवं जग रोशन लाल शर्मा, गीता लखेड़ा , विजयलक्ष्मी उनियाल एवं विक्रम राणा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती एवं सहायिका पूनम रावत सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र पुंडीर सम्मिलित रहे.