Team uklive
टिहरी : आज भिलंगना प्रथमिक शिक्षक संघठन सरक्षक मनोज नौटियाल, मंत्री मनमोहन नोटियाल एवं कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय के समन्वय एवं जिला सगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी के सानिध्य में शिक्षकों की अनेक समस्याओं ओपब्धिक एवं मानदेय,, टी ई टी उतीर्ण,,शिक्षकों की नियमितिकरण,,पुरानी पेंशन बहाली,,,तथा वेतनमान 16290,,,17140,,,
मौलिक नियुक्ति के 2013 के टी ई टी प्रशिक्षुओ पर चल न्यायालय में वाद शासन स्तर से निस्तारण के आदि के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन एवं प्रकरण के निस्तारण हेतु वार्ता हुई.
इस अवसर पर सघटन के पूर्व अध्यक्ष विजयराम जोशी, गजेंद्र जोशी, अवदेश मोहन कठैत,,सुरजीत सिंह,,राजेन्द्र सिंह रावत,,जगदीश सेमवाल, सुनीता रतूडी,,मुन्नी नेगी,,कमल धने, पूरब भण्डारी,,,कमलेश पांडे,,महावीर श्रीयाल,,अरूण जोशी,,उमा दत्त नोटियाल आदि अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे.