विजय कठैत जीते डीपीसी चुनाव

Uk live
0

 Team uklive

नई टिहरी :गुरुवार को डीपीसी चुनाव संपन्न हो गए जिसमे स्थानीय निकाय कोटे से जिला नियोजन समिति (District Planning Committee) के  सदस्य के रूप में विजय कठैत निर्वाचित हुए है. 

आपको बता दें बिजय कठैत तीन बार लगातार नगरपालिका वार्ड सदस्य और दो बार जिला नियोजन समिति के सदस्य बन गए गए हैं. 
वर्तमान मे बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत एक बार वार्ड नंबर बारह से और दो बार वार्ड नंबर नौ से लगातार वार्ड मेंबर बन चुके हैं और वर्तमान मे वार्ड नंबर नौ से वार्ड सदस्य हैं. 
उनकी जीत से कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर ब्याप्त हैं. 
वहीं चम्बा नगर पालिका से भाजपा के रघुवीर रावत (कुक्की )और देवप्रयाग से भाजपा के बिल्लू चौहान भी डीपीसी के चुनाव जीत गए हैं. 
 तीनों सीटों पर भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top