रिपोर्ट : नदीम परवेज
पिथौरागढ़ : ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ब्यापारिक जौलजीबी मेला 2021चतुर्थ दिवस ऐतिहासिक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ब्यापारिक मेले के चतुर्थ दिन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, स्थानीय विधायक हरीश धामी तथा मेलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
स्कूली कार्यक्रमों मे क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला, द्वितीय विवेकानंद उच्चतर मा0वि0 बलुवाकोट, तृतीय रा0इ0का0 जौलजीबी
निबन्ध प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग मे प्रथम कपिल भट्ट कक्षा 08 एंजिल कान्वेंट धारचूला द्वितीय गुंजन वर्मा कक्षा 08 रा0इ0का0 जौलजीबी, तृतीय हिमेश सिंह धामी कक्षा 08 मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला एवं सीनियर वर्ग मे प्रथम अरुण वर्मा रा0आदर्श इंटरमीडिएट का0 धारचूला, द्वितीय भूमिका कठायत मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला, तृतीय नेहा कुँवर विवेकानंद उच्चतर मा0वि0 बलुवाकोट रही.
भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम गौरव भट्ट कक्षा 12 रा0इ0का0 जौलजीबी, द्वितीय पीयूष पंत कक्षा 11 रा0इ0का0 जौलजीबी, तृतीय प्रिन्स मेहता कक्षा 09 मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला वहीं चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम सुनील कुमार कक्षा 12 रा0आदर्श इ0का0 धारचूला द्वितीय कु0 तनुजा रा0इ0का0 धारचूलाbतृतीय ओम बम मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला, बेरीनाग से आये "दिब्याग" ब्यक्ति सुन्दर सिंह बाफिला ने लोगों को संगीत की धुनों से मंत्रमुग्ध किया।
""हफ्ता मे इतवार का दिन टेलीफोन करे मेरी सुवा, ""
मल्लिकार्जुन स्कूल धारचूला सीनियर वर्ग ग्रैंड फिनाले मे चयनित हुए।
रा0प्रा0वि0 बैकोट जूनियर वर्ग से ग्रैड फिनाले के लिए चयनित हुए.
रात्रि कालीन कार्यक्रमों में बिन्नी महर "झूमिगो" के विजेता टीम लीडर द्वारा ऐजा रे ऐजा तूँ ऐजा मेरा दानपुरा, दीपा नगरकोटी ने पहाड़ी हिंदी गानों से लोगों को खूब नचाया।
दीपा नगरकोटी, गोविंद पवाँर "जय हो नन्दा देवी गढ़ कुमों माता तूँ देना हो जाये ने देर रात तक कार्यक्रमों की धूम मचाई।
धीरेंद्र धर्मशक्तू, अविनाश दानू, विक्रम पाल, दिनेश वर्मा, उपेंद्र पाल, लीला बनग्याल, जानकी बुर्फाल,
स्थानीय कलाकार नारायण सोराड़ी अंकित दताल नेपाली रीमिक्स गानों ने लोगों को संगीतमय बनाया। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त भट्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, करन सिंह थापा ने किया।
म्यूजिकल टीम ऑक्टोपेड मे गोविन्द जोशी, ढोलक विनोद काण्डपाल की पैड मे भीम आर्या लगातार सभी कलाकारों को आवश्यक सहयोग देते रहे।
मीडिया मे प्रशासनिक वीदियोग्राफ़ी एवं फोटोग्राफी नदीम परवेज, तथा मनीष रावल तथा मीडिया रिपोर्ट नीरज मेहता द्वारा बेहतरीन सहयोग प्रदान किया।

