भिलंगना ब्लॉक सभागार में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

Uk live
0

रिपोर्ट: सत्यप्रकाश डौंडियाल

घनसाली :  विकासखंड भिलंगना के भिलंगना ब्लॉक सभागार में देश की सीमाओं पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सिपाहियों के परिजनों को जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों ने सरकार द्वारा इस पहल की सराहना की और नम आंखों से सम्मान पाकर सभी का धन्यवाद किया

कार्यक्रम में विधानसभा घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे वही कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक की प्रमुखा वसुमति घणाता ने प्रदेश सरकार की इस पहल का स्वागत किया साथ ही उनका कहना है कि सैनिकों का सम्मान करना गौरव  का विषय है देश और समाज की सुरक्षा के लिए सैनिक अपने प्राणों का को न्योछावर कर देते हैं ऐसे वीरों को वहां शत शत नमन करती हैं  वही इस मौके पर सैनिक कल्याण के अधिकारी अधिकारियों ने स्थानीय विधायक के साथ मिलकर शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र बांटे। उनका कहना है शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम तक पहुंचाना और सैन्यधाम का निर्मित होना देश की सरहदों पर लड़ने वाले वीर सिपाहियों को समर्पित है। उत्तराखंड वीर सिपाहियों की धरती है जिन्होंने समय-समय पर देश इसकी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को मातृभूमि के लिए अर्पित किया है . 


   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top