उत्तराखंड जनएकता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर कई लोग पार्टी मे शामिल हो रहे

Uk live
0

Team uklive

टिहरी :  उत्तराखंड जनएकता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर कई लोग पार्टी मे शामिल हो रहे हैं । लोग उजपा की कार्य शैली से खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं और लगातार पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं । जिसके चलते चंबा विकास खण्ड के गुल्डी ग्राम प्रधान श्री परमजीत सजवाण  दिखोल गांव उप प्रधान श्री विशाल रावत ,मखलोगी पट्टी के ग्राम प्रधान दिवाड़ा पूनम नेगी,उप प्रधान सुमन नेगी  जगेठी पूर्व प्रधान श्री गुणानंद अपने दर्जनो समर्थकों के साथ उजपा मे शामिल हुए।

 रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै लगातार टिहरी विधानसभा के अलग अलग गांवों में बैठक के माध्यम से जन संपर्क कर पार्टी की रीति नीति से जनता को अवगत करा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय दलों की रीति और नीति को बर्षों तक परखने के बाद उनकी करनी और कथनी में फर्क होने से क्षुब्द होकर हमने अब राष्ट्रीय पार्टीयों का मोह त्याग दिया है ।अब अपने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड जनएकता पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर अपने क्षेत्रीय दल में शामिल हुए हैं। वहीं केंद्रीय अध्यक्ष उजपा का कहना है कि लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों में दोनों ही राष्ट्रीय दलों के प्रति खासा रोष व्याप्त है। की बर्षों कांग्रेस एवं भाजपा से छले जाने के कारण लोग अब अपने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड जनएकता पार्टी पर विश्वास जता रहे हैं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय मैठाणी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रागिनी भट्ट, जिला महासचिव संजय रावत, केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष चंबा महिला प्रकोष्ठ अनीता भंण्डारी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला बिष्ट, शहर उपाध्यक्ष चम्बा ममता रावत, ब्लॉक अध्यक्ष चम्बा बलवीर पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष दौलत मखलोगा, ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा रविंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top