रिपोर्ट ::Satyaprakash doundiyal
घनसाली : जनपद टिहरी विकासखंड भिलंगना के ढाबसौड गांव में 34 वर्षीय महिला का बीती शाम को घर के कमरे मे शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री चमियाला नगर पंचायत के नजदीकी गांव कांगड़ की है वह अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है वहीं मायके पक्ष का आरोप है 13 वर्ष पहले सावित्री का विवाह ढाबसौड गांव में हुआ था लेकिन वहां अपने वैवाहिक जीवन में चल रहे क्लेश से संतुष्ट नहीं थी आए दिन उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता रहता था वह मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी बीती रात को तकरीबन 11:30 बजे ग्राम प्रहरी ने मायके पक्ष को सूचना दी मृतिका के परिजनों का कहना है सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही मायके पक्ष का कहना है उन्हें न्याय मिले और जो भी सावित्री की मौत में दोषी है उसे कठोर से कठोर सजा मिले। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराडी टिहरी भेजा गया है।

