एसआरटी परिसर टिहरी के भूगोल विभाग द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Uk live
0

Team uklive

टिहरी : केंद्र सरकार द्वारा 11 नवंबर को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष में एस आर टी परिषर बादशाहीथौल के भूगोल विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का भारत की स्वतंत्रता एवं शिक्षा में योगदान  विषय पर एक संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0आर बी गोदियाल जी ने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का भारत भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें उन्होंने भारत के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया इसके बाद स्वतंत्र भारत की सरकार में  प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, आईआई टी, आई आई एम जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थापना में अतुलनीय योगदान दिया इसी क्रम में विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 इंदिरा सिंह ने अपने संबोधन में कहा की छात्र छात्राओं को मौलाना अब्दुल कलाम द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर जयंती पैन्यूली ने कहा कि उन्होंने देश की स्वतंत्रता शिक्षा मे अपने महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे को बनाए रखने पर भी बल दिया जिसकी कि आज हमारे समाज को अत्यंत आवश्यकता है, इनके अतिरिक्त विभाग में कार्यरत डॉ0 अमित कश्यप ने भी अब्दुल कलाम के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए इसके पश्चात विभाग के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिसमें अनीता, सोनाली रमोला एवं अनुजा ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top