Team uklive
"आओ युवाओं, मैदान चलें.."मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से , डॉओ ए पी जे . अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , जिसमे तीसरे दिन का मैच IKR XI क्लब और टिहरी टाईगर्स के बीच खेला गया जिसमे IKR के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनायें , जिसमे विकास ने 34 रन और राहुल चौहान ने 22 गेंदों में 33 और रन बनायें ,
टिहरी टाईगर्स की ओर से सुजीत ने तीन विकेट प्राप्त किये !
126 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी टाईगर्स के बल्लेबाजो ने अच्छी शुरूआत करते हुये 2ओवर्स में बिना विकेट खोये 31 रन बना डाले मगर उसके बाद IKR के गेंदबाज भोला और आशुतोश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुये टिहरी टाईगर्स पूरी टीम 72 रनो पर आल आउट हो गई , जिसमे IKR के भोला ने TCL की पहली हेट्रिक्क के साथ कुल 05 विकेट झटके और आशुतोष ने 03 विकेट लिये ! टिहरी टाईगर्स की ओर से आदेश ने 9 गेंदो पर 27 रन बनायें !
हैट्रिक लेने वाले IKR के गेंदबाज सौरव भट्ट को "मैन ऑफ द मैच चुना गया !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी, संजय बिष्ट , हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकार बेलवाल आदि उपस्थित थे !

