शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में शिखर स्कालर्स एकेडमी हाईस्कूल : मीना खाती

Uk live
0

Team uklive

गजा : शिखर स्कालर्स एकेडमी हाईस्कूल गजा क्षेत्र में शिक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती व ललित सेमवाल ने अथक मेहनत करके धार अकरिया क्वीली , कुजणी पट्टियों तथा निकटवर्ती अन्य स्थानों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सराहनीय कार्य किया है । उक्त बात आज शिखर स्कालर्स एकेडमी हाईस्कूल के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद विधिवत उद्घाटन में नगर पंचायत अध्यक्ष  मीना खाती ने कही । अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती व नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने विद्यालय भवन का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया । नवीन भवन उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि प्ले ग्रुप से आरंभ होकर आज हाईस्कूल स्तर की मान्यता मिल चुकी है ।इसके लिए बनमाली आश्रम के संचालक माता जी व मोहन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आर्थिक सहयोग से ही सम्भव हुआ है । उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि आज विद्यालय में 20 शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा 500 छात्र छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता के साथ दी जा रही है यह सभी शिक्षकों का सम्मान है कि इस सत्र में हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं । खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । नवीन भवन का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ किया गया । पूजा अर्चना व हवन यज्ञ में बनमाली आश्रम की माता जी , संचालक मोहन जी तथा मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा , गजेन्द्र सिंह खाती , राजेन्द्र सिंह खाती , प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती , उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल , दिनेश प्रसाद उनियाल , मान सिंह चौहान , दिनेश सिंह खाती ,  आचार्य गण ,  विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । आचार्य गणों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया गया व भवन की शुद्धि के लिए हवन यज्ञ कराने के साथ सरस्वती पूजा व लक्ष्मी पूजा कर चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top