शराब नही संस्कार की मुहीम को स्यूटा गांव की मंजू देवी ने अपनी बेटी की शादी मे कॉकटेल न कर दिया समर्थन

Uk live
0

Team uklive

टिहरी : शराब व नशा आज हमारे समाज मे नासूर बन गया है आये दिन शराब व नशा के कारण समाज मे  अपहरण लड़ाई झगड़ा चौरी व रोड एक्सीडेंट की घटना बड़ रही है.आज का युवा 12साल की युवाअवस्था मे पंहुचते ही शराब व नशा का आदि हो जा रहा है |

हमारा युवा व समाज कैसे नशा से दूर रहे इस हेतू एक नेता सुशील बहुगुणा यह बेडा पिछले 7साल से उठा रखा है जिन्होंने अब तक करीबन सौ से अधिक शराब मुक्त शादी करा चुके हैं |

इस ही मुहीम के तहत ग्राम स्यूटा की मंजू देवी के द्वारा अपनी बेटी शिवानी  की शादी मे कॉकटेल न कर सुशील बहुगुणा की शराब नही संस्कार की मुहिम को आगे बढ़ाया गया.सुशील बहुगुणा द्वारा शिवानी को प्रशस्ति पत्र व एक टाइम की  पीठांई दी गई |इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा की शराब हेतू मेरे द्वारा चलाई गयी मुहीम को लोग सफल बनाने हेतू स्वतः ही आगे आ रहे हैं जो कि हमारे समाज के लिये एक स्वस्थ संकेत है |

प्रधान ग्रामसभा स्यूटा सुषमा पुंडीर ने  कहा की वह तथा उनकी ग्राम सभा शराब नही संस्कार की इस मुहीम को सफल बनाने हेतू पूर्ण रूप से सहयोग करेगी |

इस अवसर पर युद्धवीर सिंह भंडारी(पिता) राजदीप रमोला(मामा जी), सीमा देवी(महिला मंगल दल की अध्यक्ष),  कुंती देवी, रोशनी देवी,कुम्भी बाला भट्ट जी ,जे.पी बडोनी, मनीष चमोली ने सुशील बहुगुणा की मुहीम को आगे सफल करने का पूर्ण सहयोग करने की अपील की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top