रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल के बझांग जिला निवासी तस्कर को सीमा क्षेत्र में किया गिरफ्तार उसके कब्जे से5 किलो 252.6 ग्राम चांदी का सामान बरामद हु यह सामान भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था
सशस्त्र सीमा बल की ५७ मी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेड सूवीद्रअंबावत ने जवानों क सघन पेट्रोलिंग के साथ ही तस्करी पर नियंत्रण के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का समय है और लोगों का आवागमन ज्यादा रहता ह इसके अनुपालन में सशस्त्र सीमा बल की ए सम वाय धनुष पुल के सम वा य प्रभारी एन एस योगेश यादव ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय 80211 के समीप गश्त कर रही थी इस दौरान भारत की ओर से एक व्यक्ति अवैध रास्ते जंगल के रास्ते से होते हुए नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तलाशी के दौरान उसके पास ५ किलो 252.6 ग्राम चांदी का सामान बरामद हुआ
आरोपी सुरेश बहादुर दाल पुत्र भवन बहादुर दाल उम्र ३३ वर्ष ग्राम राणा दा मस्ता गांव के पास पुलिस थाना चैनपुर जिला बझांग नेपाल का मूल निवासी है उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक दस्तावेज तैयार कर सीमा शुल्क कार्यालय खटीमा के सुपुर्द कर दिया है इस पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी के मणिकंदन मुख्य आरक्षी राहुल कुमार आर्ची दीपक कुमार आदि अन्य जवान मौजूद रहे

