रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगा पुरोहितो द्वारा आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर माँ गंगा के कपाट बंद करने कि तिथि कि घोषणा कि . जिसमे माँ गंगा के कपाट बंद होने कि तिथि को जारी कि गई.
माँ गंगा के कपाट बंद होने कि तिथि 5 नवम्बर शुक्रवार कार्तिक शुक्ल के दिन 11:45 बजे बंद कर दी जाएगी. समयनुसार 11:51 पर माँ गंगा कि डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा )कि और प्रस्थान करेगी.
6 नवम्बर को भैय्या दूज के दिन माँ गंगा अपने शीतकालीन आवास मुखीमठ (मुखवा )में विराजमान होगी.
वहीं गंगा पुरोहितो का कहना है.5 नवम्बर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने पर श्रदालुओ के लिए माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ (मुखवा )में भी हो सकते है.माँ गंगा के दर्शन के लिए माँ गंगा के द्वारा श्रदालुओ के लिए खुले रहेंगे.
जंहा गंगा पुरोहितो ने विजयदशमी के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने कि तिथि जारी कि. वहीं दूसरी और गंगा पुरोहितो द्वारा देवस्थानम बोर्ड के प्रति रोष देखने को मिला. गंगा पुरोहितो ने केंद्र सरकार व् राज्य सरकार को चेताया. सरकार बहुत बड़ी गलती कर चुकी है. समय रहते सरकार ने इसे नहीं सुधारा है. आने वाले समय में सरकार को ये दंश झेलना होगा.

