रिपोर्ट --नदीम परवेज़ धारचूला
13/10/2021 से शुरू ईरान के तेहरान में आयोजित 10 वीं एशियाड ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 57+ भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये मानसरोवर ताईक्वांडो क्लब धारचूला जिला पिथोरागढ़ के सुरेश दानू ने अपने पहले राउण्ड में अमेरिका के खिलाडी को 12 ,/ 19 के सेट से हराकर प्रतियोगिता में जबरदस्त इन्ट्री की सुरेश दानू नें फोन के माध्यम से अपने कोच धरम बिष्ट को बताया कि अब उनका अगला राउण्ड ईरान के खिलाडी से होना है।
कोच धरम बिष्ट ने सुरेश दानू को बधाई देने के साथ साथ पूरे भारत वर्ष की और से अग्रिम शुभकामनायें दी है।
सुरेश दानू छाना गांव धारचूला ज़िला पिथोरागढ़ के निवासी हैं ।
पिता जी का नाम गोपाल सिंह दानू है किसान के पुत्र सुरेश दानू विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं । धारचूला बाजार से 10 किलोमीटर दूर गांव छाना में हर्ष का माहोल है । सुरेश दानू पिछले सात साल से ताईक्वांडो ट्रैनिंग मानसरोवर ताईक्वांडो क्लब धारचूला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं ।
इससे पहले भी सुरेश दानू 3 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लिये मेडल जीत चुके हैं ।
धारचूला विधायक, ब्लाक प्रमुख , नगरपालिका अध्यक्ष , उपजिलाधिकारी ,अनिल कुमार शुक्ला , महाप्रबंधक एन एच पीसी प्रितपाल ने भी सुरेश दानू को शुभकामनाएं दी गयीं हैं । वह वापसी पर स्वागत समारोह करने की बात कही हैं ।

