पूर्व मंत्री दिनेश धने ने कालावन तेगना - कद्दूखाल मोटर मार्ग निर्माण हेतु एक सूत्रीय मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को दिया समर्थन

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : कालावन तेगना, कद्दूखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर 20 अक्टूबर से चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन आन्दोलन को उत्तराखंड जनएकता पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया।                              । शुक्रवार को पूर्व मंत्री धनै ने कद्दूखाल मां सुरकण्डा मंदिर के गेट के सम्मुख चलाये जा रहे धरना स्थल पर
कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है, किसानों की आय दोगुना करने वाली सरकार आज किसान बहुल्य क्षेत्र को सड़क से नहीं जोड़ पा रही है। उन्होंने कहा ऐसे में आय दुगना करने का वादा सिर्फ छलावा है।धनै ने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन के साथ ही नगदी फसलों के लिए भी जाना जाता है लेकिन सड़क मार्ग न होने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने कहा उत्तराखंड जनएकता पार्टी सड़क निर्माण आंदोलन को आगे भी पूरा सहयोग करेगी।उनके साथ उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोमवारी लाल सकलानी, जिला उपाध्यक्ष विनोद डबराल, ब्लाक अध्यक्ष चंबा बलबीर पुण्डीर, शहर अध्यक्ष नई टिहरी प्रताप गुसाईं आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top