Team uklive
टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा जहां एक और पूरे प्रदेश में दैवीय आपदा से लगभग 70 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है वहीं दूसरी तरफ भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर टिहरी जनपद के साथ-साथ देश प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा बीर सैनिक शहीद हुए हैं ।
इस तरह की विषम परिस्थिति में भाजपा सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा जाखनीधार क्षेत्र में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाना बहुत ही संवेदनहीनता का कार्य ।
उन्होंने कहा आज जहां आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को सहारे की जरूरत है वही भाजपा के लोग आपदा में मारे गए लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
टिहरी ने अभी देश की रक्षा के लिये दो होनहार सपूतों को खोया है, जिनकी चिता की आग भी अभी ठण्डी नहीं हुई है।
उत्तराखंड अभी भीषण आपदा की त्रासदी की चपेट में है।
आधिकारिक रूप से 70 से अधिक उत्तराखंडी अपनी जान गँवा चुके हैं।
इस समय जब पूरा प्रदेश शोक ग्रस्त है तो इस तरह नाच-गाने के कार्यक्रम आयोजित करना दिवगंत आत्माओं का अपमान है और प्रभावितों व पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कना है, उनकी भावनाओं पर चोट पहुँचाना है। मानवीय संवेदनाओं का भी अपमान है।
भाजपा के लोगों की इस तरह की नियति बन गई है कि वह आपदा के समय ही इस तरह के आयोजन करते हैं ।
पूर्व में भी जब चमोली में आपदा आई थी टिहरी के भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और उस समय कोटी कॉलोनी में सरकार के द्वारा भव्य सांस्कृतिक महोत्सव किया जा रहा था और दूसरी तरफ रोलाकोट में आपदा में मारे गए लोगों की चिता ही जल रही थी।
उन्होंने कहा प्रीतम भर्त्वाण हमारे गौरव हैं और उन्हें इस समय इस तरह के आयोजनों से बचना चाहिये।

