जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं को पढ़ाया

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 

    

उत्तरकाशी.. . जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया.विद्यालय की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए.इस दौरान जिलाधिकारी ने 9वीं कक्षा की बालिकाओं को गणित भी पढ़ाई.गणित से सम्बंधित जरूरी टिप्स  बालिकाओं को दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविडकाल में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा.जिस कारण शैक्षणिक कार्यों में अन्तराल आया है.  इस अन्तराल को पूर्ण करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें.



जिलाधिकारी ने कहा कि  मुख्यमंत्री  के निर्देशों के क्रम में अन्य अधिकारियों को भी निरन्तर जनपद के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. ताकि कोविड-19 के कारण शिक्षा के क्षेत्र में जो अन्तराल आया है उसको पूरा किया जा सकें.कहा कि अधिकारियों के निरीक्षण से जहां स्कूल की कार्यशैली में सुधार आएगा. वहीं छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगे.

  मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top