Team uklive
ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में एडवांस शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों से जिसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी, एन. डी. एस. पब्लिक स्कूल, डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल और एस.जी.आर.आर. के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने कार्यशाला में प्रशिक्षण देने हेतु उपस्थित जितेंद्र चौधरी (अंतरराष्ट्रीय चेस प्लेयर, वर्ल्ड चेस फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं आर्बिटर, एग्जीक्यूटिव मेंबर दिल्ली चेस एसोसिएशन) को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इस कार्यशाला में एन. जी. ए. प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने विशेष शतरंज प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और इस कोविड-19 के दौरान स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है व शतरंज की विधाओं को सीख कर खेल के साथ-साथ आप पढ़ाई में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हो के बारे में बताया।
शतरंज के माहिर खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जितेंद्र चौधरी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का गौरव बढ़ाया है जिसमें उन्होंने 2015 में बैंकॉक, 2017 में मलेशिया, 2011 में श्रीलंका, 2009 में कोलंबो मैं भारत का मान सम्मान बढ़ाया ।
कार्यशाला में तमाम विद्यालयों से आइए खिलाड़ियों को प्रशिक्षक चौधरी ने एडवांस स्किल्स के तौर-तरीके सिखाए जिसमें की डबल अटैक, पिन पीस, स्कीवर, रिमूविंग द डिफेंडर, डिस्कवर चेक, डिस्कवर अटैक, डबल चेक, पोन प्रमोशन, प्रपेच्जवुल चेक(Perpetual Check), सेटलमेंट, जुगजोन (Zugzwang), डिकॉय जैसे विधाओं के बारे में खिलाड़ियों को अवगत कराया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर स्कूल हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग ने दिल्ली से आए शतरंज प्रशिक्षक जितेंद्र चौधरी, शेर सिंह थापा, बृजेश राय व कार्यक्रम समन्वयक दिनेश पैन्यूली का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के खेल प्रशिक्षण कार्यशालाओं हेतु स्कूल से हर सम्भव सहयोग हेतु अपना आश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, खेल प्रशिक्षिका पूनम चौहान, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, अमित राणा, सुनील दत्त पांडे, स्वादीप पांडे, ममता ठाकुर, रंजीत सिंह भंडारी, स्मिता गर्ग, सुनीता नेगी, ममता पंवार, रेणुका भट्ट, अंजना रतूड़ी, मोनिका गर्ग, विकास गोनियाल, पूरन सिंह रावत, राजबाला नौटियाल, हरमनप्रीत कौर, निकिता उनियाल, विनीता चौधरी, मुन्नी त्रिवेदी, लोकेंद्र सिंह, योगिता राजपूत आदि उपस्थित थे।

