गंगोत्री विधानसभा से 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से दावेदार शांति गोपाल रावत ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से माँगा जनसमर्थन

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा से 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से दावेदार शांति गोपाल रावत ने आज धनारी क्षेत्र के फोल्ड, संताणगांव, माज्यागांव, बमणगांव व चकोन गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की व 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन मांगा.


 वहीं ग्रामीणों ने भी शांति गोपाल रावत का स्वागत कर उन्हें समर्थन देने का विश्वास दिलाया. इस दौरान शांति गोपाल रावत ने शोक संत्पत परिवारों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. 

मंगलवार को दिवंगत विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत की धर्मपत्नी  शांति गोपाल सिंह रावत ने धनारी क्षेत्र के फोल्ड गांव में पहुंचकर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में काल के ग्रास बने लक्ष्मण सिंह राणा के पुत्र के निधन पर दुख जताते हुए लक्ष्मण राणा व उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.


 इसके उपरांत जगमोहन सिंह चौहान के आवास पर जाकर उनकी दादी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.वहीं, फोल्ड गांव में ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय विधायक की पत्नी का गांव पधारने पर स्वागत किया. फोल्ड में आयोजित बैठक में  शांति गोपाल रावत ने ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी के बारे में अवगत कराकर सहयोग व समर्थन मांगा.


 इस पर ग्रामीणों ने स्व. विधायक गोपाल रावत को विकास पुरूष बताते हुए उनके विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए शांति रावत का समर्थन देने का एकमत से एलान किया.

 

इसके उपरांत शांति गोपाल रावत ने माज्यागांव में सुरेश रमोला के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. चकोन गांव में खुशपाल सिंह पंवार के परिवार से मुलाकात कर खुशपाल पंवार के निधन पर शोक संत्पत परिवार को ढांढस बंधाया. चकोन गांव में चैत लाल आर्य के आवास पर पहुंचकर चैत लाल आर्य के निधन पर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. चकोन में ही प्यार सिंह राणा के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। 

भ्रमण कार्यक्रम में शांति गोपाल रावत ने संताणगांव, माज्यागांव, बमणगांव, चकोन में भी ग्रामीणों से मुलाकात 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सहयोग व समर्थन मांगा.

इस मौके पर राज्य सहकारी संघ के निदेशक विजय संतरी, कन्हैया रमोला, जेष्ठ प्रमुख डुंडा गिरीश भट्ट, महामंत्री शेर सिंह राणा, भाजपा कार्यालय प्रभारी बालशेखर नौटियाल, महिपाल रमोला, एलम नेगी प्रधान फोल्ड, बमणगांव प्रधान राम मोहन उनियाल, विजय समेत अन्य मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top