नेहरू युवा केंद्र द्वारा बगोरी गाँव में स्वछ भारत अभियान चलाया गया. युवा वर्गो ने बढ़. चढ़ कर लिया भाग

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : नेहरू युवा केंद्र व् एडवेंचर ट्रेवलिंग इन हिमालय उत्तरकाशी के सहयोग से उपला टकनौर के बगोरी गाँव में सफाई अभियान चलाया गया. जिसमे युवा वर्ग के बालक बालिकाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. 


इन युवाओ द्वारा बगोरी गाँव से एक दिन में 50किलो कूड़ा एकत्र किया गया जिसमे सबसे ज्यादा पॉलीथिन कि मात्रा पाई गई.  वहीं युवा वर्ग के बालक बालिकाओ ने अपने गाँव व अपने जिले को एक मेसेज देते हुए कहा. सफाई अपने घर से शुरू कीजिये. तब हम अपने गाँव व् अपने शहर(जनपद ) को साफ रख सकेंगे. 


नेहरू युवा केंद्र के कोडिनेटर नकुल भोटिया द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बगोरी गाँव के युवा वर्गो ने हिस्सा लिया. नकुल भोटिया ने कहा टकनौर क्षेत्र टूरिजम के लिए विख्यात है. जिसे हमें सफाई से रखना चाहिए. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी हमारे गाँव से एक अच्छा संदेश मिलेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top