हर्षिल -छितकुल के लखमा पास से आठ ट्रेकर सहित 11लोग लापता

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी :  बीती 14 अक्टूबर को हर्षिल-छितकुल(हिमांचल प्रदेश) के लखमा पास पर गए दिल्ली और कलकत्ता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनके साथ के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को छितकुल की तरफ ITBP कैम्प में पहुंच गए हैं। ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी की और से जिला प्रशासन को दी गई। जिसके बाद बुधवार को एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है।

 डिजास्टर कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन विभाग उत्तरकाशी जय पंवार ने बताया कि स्थानीय ट्रेकिंग एजेंसी ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को दिल्ली और कलकत्ता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ था। जो कि लखमा पास करने के बाद टीम के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को हिमांचल प्रदेश की और ITBP कैम्प पहुंच गए हैं। लेकिन 8 ट्रैकर्स सहित अन्य 3 लोग भारी बर्फबारी के चलते लापता हो गए हैं।


छितकुल के समीप पहुंचे पोर्टरों से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रेकर्स में दो ट्रैकर्स घायल हैं। स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने घटना की सूचना बुधवार को जिला आपदा प्रबधन विभाग की दी। सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थिति रेस्कयू टीम के मौके पर पहुंच कर ही स्पष्ट हो पाएगी। 

 जय पंवार, डिजास्टर कंसल्टेंट, जिला आपदा प्रबधन विभाग, उत्तरकाशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top