Team uklive
टिहरी : कांग्रेस कमेटी के मनीष खंडूरी व जिलाध्यक्ष हिमांशु विजलवाण ने धरने में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया ।
आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्रियों व उनकी सहायिकाओं तथा मिनि आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों का धरना-प्रदर्शन आज बीसवों दिन भी गजा में जारी रहा । राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजा के प्रांगण में धरना-प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी मिनि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस कमेटी के मनीष खंडूरी व हिमांशु विजलवाण , कुंवर सिंह चौहान , राजबीर भंडारी , सुशील कोठारी ने उनकी मांगों का समर्थन किया । मनीष खंडूरी ने कहा कि उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाना चाहिए ।वह शिक्षा की रीढ़ हैं तथा बच्चों को किस तरह से शिक्षा के लिए खेल खेल में तैयार करना है यह वह अपना अमूल्य समय देती हैं खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र से स्कूल में प्रवेश करता है । हिमांशु विजलवाण ने कहा कि वह अपनी प्रांतीय कमेटी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से ममता चौहान , आशा पुंडीर , सुषमा उनियाल , रीता चौहान ,बीना चौहान ने बताया कि 7 सितंबर 2021 को देहरादून में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून को ज्ञापन देकर वार्ता भी की गई थी तथा आश्वासन दिया गया था कि मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही अक्टूबर 2016 , दिसंबर 2020 व जनवरी 2021 के हड़ताल के दौरान का मानदेय भुगतान किया जायेगा लेकिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण उत्तराखंड की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में रोष है तथा 01-10-2021 से पुनः कार्य बहिष्कार पर हैं लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है । उनकी मांग है कि मानदेय 18000 रुपये करने के साथ ही , वरिष्ठता क्रम के आधार पर पदोन्नति तथा विगत हड़ताल के दौरान काटे गये मानदेय का भुगतान किया जाय । इस अवसर पर सुरजा , ज्योति , नीलम , विजयलक्ष्मी , नीतू , रजनी , लीला उनियाल , अनिता लक्ष्मी सहित न्यायपंचायत विरोगी धारअकरिया की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहीं ।

