Team uklive
प्रतापनगर - टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने जिला पंचायत क्षेत्र कफलोग धारमंडल के धारकोट में तीन भाइयों ने खुद अपनी कला से बनाया गया 6000 मुर्गियों की क्षमता वाला पोलिट्री फार्म का लिया जायजा, अध्यक्ष सोना सजवाण ने इस कार्य के लिए तीनों भाइयों को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया तथा भविष्य में भी अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। तथा अध्यक्ष सोना सजवाण ने बारीकी से पहाड़ में पोलिट्री फार्म के संचालन में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और बताया की इस तरह के कार्यों से पलायन को रोका जा सकता है साथ ही इस तरह के छोटे छोटे स्वरोजगार व्यवसाय उद्योग हर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होने चाय ऐसे में ग्राम पंचायत के बेरोजगारों को ही अपने ही गांवो में रोजगार मिल सकेगा स्वरोजगार की इस पहल पर अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर साथ में कफलोग धारमंडल के जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत एवं पूर्व राज्यमंत्री प्रेम दत्त जुयाल, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, पूर्व प्रधान योगेन्द्र नेगी, रविन्द्र नेगी, धनवीर नेगी, मनीष नेगी, सचिन नेगी, बीरेंद्र नेगी आदि लोग उपस्थित थे।

