Team uklive
गजा : नगर पंचायत गजा में स्व. बेलमति चौहान के स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । उत्तराखंड आन्दोलन के दौरान मसूरी में हुए गोली कांड में शहीद हुए 6 आन्दोलन कारियों की 27वीं बर्षगांठ पर शहीद बेलमति चौहान के गजा चौराहे स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई । बेलमति चौहान स्मारक में श्रद्धांजलि सभा में प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व उत्तराखंड आन्दोलन कारी श्री कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर जिन लोगों ने शहादत दी है उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा । पृथक राज्य बनने के बाद भी अभी अभी तक शहीदों का सपना पूरा नहीं हुआ है । तहसीलदार गजा श्रीमती रेनु सैनी ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमारे लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि अलग राज्य बनने के बाद सतत विकास की ओर अग्रसर हैं । समाजसेवी श्री टंखी सिंह नेगी , श्री प्रेमसिंह चौहान ने बेलमति चौहान अमर रहे के नारों के साथ उनके समय हुए आन्दोलन की याद साझा की । श्रद्धांजलि सभा में गौंसारी के निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान , रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी , राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा , ने भी आन्दोलन में शहीद हुए बेलमति चौहान की शहादत को याद किया । स्मरण रहे कि शहीद बेलमति चौहान गजा के निकट खलुण दुवाकोटी गांव की निवासी थी तथा मसूरी गोलीकांड में शहीद हुई हैं । उनकी मूर्ति गजा चौराहे पर लगाकर स्मारक बनाया गया है हर साल उनके स्मारक पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । उनके पुत्र व पुत्रबधु व पौत्र गजा आ कर सम्मिलित होते हैं तथा कभी उनका आना सम्भव नहीं होता है तो सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग कार्यक्रम आयोजित करते हैं । उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में राजेन्द्र सिंह सजवाण , भरपूर सिंह ,, ज्ञान सिंह , गोविन्द सिंह , पूरण सिंह चौहान सहित अनेक व्यापारी व समाजसेवी उपस्थित रहे ।



