रिपोर्ट : गणेश पुजारा
खटीमा : कलाकारों की समस्याओं को लेकर आगे आए उत्तराखंड हिमालय कलाकार कल्याण समिति के अध्यक्ष भैरव राय चकरपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिया ज्ञापन मुख्यमंत्री को कलाकारों के उत्थान हेतु हिमालय कलाकार कल्याण समिति के अध्यक्ष भैरव राय आज चकरपुर स्थित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा कि कोरोना काल मे कलाकारों की स्थिति बड़ी दयनीय है.
कलाकार सूचना विभाग की तरफ से जो प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देता आया है लेकिन 2 साल से करोना काल के चलते कोई कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जा रहे हैं जिससे कलाकारों को अपनी आजीविका चलाने बच्चों की फीस आदि देने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो कार्यक्रम हमें सूचना विभाग के माध्यम से सभी पंजीकृत दलों को मिला करते थे थे अब उसे टेंडर के माध्यम से कार्यक्रम चलाने को कहां जा रहा है.
हिमालय कलाकार कल्याण समिति अध्यक्ष भैरव राय ने इस टेंडर प्रथा की कड़ी निंदा की है और कहा कि इससे और भ्रष्टाचार बढ़ेगा और कलाकारों का शोषण होगा.
हर कलाकार को कार्यक्रम मिलने मुश्किल होंगे इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस प्रथा को न संचालित कर जो आगे से सूचना विभाग द्वारा कलाकारों को समस्त टीमों को कार्यक्रम आवंटित किए जाते हैं उसी प्रकार किए जाएं.
हिमालय कलाकार कल्याण समिति के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरीके से हर कार्यक्रम हो रहे हैं आयोजन हो रहे हैं लेकिन केवल कलाकारों के लिए ही कार्यक्रम क्यों रोके गए हैं इस पर सरकार को अमल करना चाहिए और हर कलाकार को कार्यक्रम देने चाहिए जिससे कि उनकी आजीविका चल सके और अपने राज्य की संस्कृति बच सके.
यदि यही टेंडर प्रथा चलेगी तो हम आगे उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं जिसके लिए हमने प्रदेश स्तरीय टीम गठित की है.



