संवाददाता : गणेश पुजारा
खटीमा : आज शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने पुरानी तहसील परिसर एवं संजय पार्क मे शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर मे पहुंच पूजा अर्चना कर बनखंडी बाबा से राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की और जनसभा को संबोधित किया.
लोगों की समस्याएं सुनी अपने मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को दूर-दूर गांव से आए लोग और हर कोई अपनी समस्याओं का पुलिंदा लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को सुना और उन पर जल्दी से निवारण करने के लिए भी कहा बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण का सुंदरीकरण शारदा घाट का सुंदरीकरण और भारमल मंदिर के सुंदरीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कहा हम वचनबद्ध हैं वही चकरपुर शिव कॉलोनी बस्ती वासियों ने एवं वन रावतबस्ती वासियों ने गांव में बिजली और रोड की समस्या रखी और उसके जल्दी निवारण के लिए मुख्यमंत्री जीको कहा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही क्षेत्र में बिजली और सड़क की समस्याओं को दूर किया जाएगा
जितने भी यहां रजंना गोट पंथा गोट दो गाड़ी गोट वनों में बसे हुए गांव है सरकार की सारी योजनाएं इन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह भाजपा महामंत्री किशन चंद कुक्क जिला महामंत्री हिमांशु बिष्ट ने किया यह लोग रहे कार्यक्रम में उपस्थित नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा नानकमत्ता विधायक श्री प्रेम सिंह राणा सतीश भट्ट अनिल चंद बनखंडी महादेव मेला कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष मनोहर बिष्ट जीवन सिंह पोखरिया कमान सिंह जीना गोविंद सिंह पोखरिया सुरेश चंद आदि मौजूद रहे.



