Team uklive
पौड़ी : जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पौड़ी गढ़वाल जिसका संचालन ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचोरी टिहरी गढ़वाल द्वारा किया जा रहा है वर्तमान में दिव्यांग जनों हेतु काफी प्रयास किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से दिव्यांग जनों को कई प्रकार की सुविधाएं जैसे कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण, स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता, दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु पंजीकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण एवं दिव्यांग व्यक्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी में उनको सहयोग करने का कार्य किया जा रहा है! परियोजना का संचालन कर रहे संस्था के परियोजना निदेशक एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी/वोकेशनल काउंसलर धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा बताया गया कि माह जुलाई एवं अगस्त में विभिन्न विकास खंडों के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण किए जाने हेतु चयनित किया गया है! माह जुलाई में 57 एवं माह अगस्त में 26 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया जा चुका है साथ ही 55 दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य विभाग की सहायता से कोविड-19 टीकाकरण भी कराया गया है! इसी के साथ आगामी 15 तारीख के उपरांत जिलाधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी के हाथों से एडिप योजना के अंतर्गत 26 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कार्यालय में इन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण जैसे व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, चश्मा इत्यादि वितरित की जाएगी साथ ही धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा बताया गया की यह उपकरण हमारी संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत वितरित किए जाएंगे! सुशील बहुगुणा द्वारा दिव्यांग जनों हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में पहले से ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित किया जा रहा है जिसके आधार पर माह फरवरी 2020 में पौड़ी का जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भी हमारी संस्था को संचालन हेतु सौंपा गया है!
धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा बताया गया कि किसी भी दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के उनके व्यक्तिगत नंबर 95284 40230 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है एवं अपना आवेदन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को दिया जा सकता है!
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा माह अगस्त में रमेश बिलवाल निवासी ग्राम डूंगली विकासखंड कोट पौड़ी गढ़वाल को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया गया है इस प्रकार के दिव्यांग जो की पौड़ी जनपद के निवासी हैं वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पौड़ी में संपर्क कर कृत्रिम अंग हेतु आवेदन कर सकते हैं! साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा विकासखंड स्तर पर दिव्यांग जनों हेतु बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन अगले माह में किए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है जिससे कि दिव्यांगजन अपने विकासखंड में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा सके एवं किसी भी प्रकार का आवेदन विकासखंड स्तर पर संभव हो सके! जिसके लिए ग्राम प्रधानों को ऐसे दिव्यांग जनों को चिन्हित किए जाने के उद्देश्य से प्रारूप भेजे गए हैं जिन पर उनके द्वारा अपने गांव में स्थित दिव्यांग जनों की सूचना दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को उपलब्ध कराने आवश्यक है!



