संवाददाता : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा के भाजपा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत एवं विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत व विकास खण्ड डुण्डा के प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली भगवान हरि महाराज व भगवान काशी विश्वनाथ की भूमि बड़ागड्डी क्षेत्र के मुस्टीकसौड में समस्त क्षेत्र वासीयों द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में कथा श्रवण हेतु पहुंचे.
संत डॉ०दुर्गेश शास्त्री महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण की विभिन्न कथाओं का रसपान रुपी अमृत गंगा का श्रवण किया जिसमें व्यास द्वारा मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंगों की विस्तार पूर्वक कथा प्रस्तुत की गई जिसे कथा श्रवण करने आए हजारों भक्त जनों ने ध्यान पूर्वक श्रवण किया और अपने सम्बोधन में भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत के द्वारा सर्वप्रथम समस्त बड़ागड्डी क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस महा आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और अपनत्व की भावना को देखते हुए इस क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की और उनके द्वारा बड़ागड्डी क्षेत्र का जिस प्रकार नाम है इसी प्रकार आपका मन भी बडा़ है.
जगमोहन रावत ने कहा आपके पूर्वजों के द्वारा जनपद उत्तरकाशी को बसाने एवं विकसित करने में बहुत बड़ा योगदान है और जिस प्रकार से आप लोग समस्त क्षेत्रवासी इस महायज्ञ में अपना संपूर्ण सहयोग देकर इस महायज्ञ को संपन्न करने में लगे हैं आपके द्वारा प्रत्येक दिन यहां हजारों हजार भक्तों को भगवत प्रसाद के रूप में प्रेम पूर्वक भोजन कराया जा रहा है और समस्त भक्तजनों का जिस प्रकार आपके द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है इसके लिए मैं पुनः भगवान हरि महाराज मां कुटेटी देवी एवं भगवान काशी विश्वनाथ से आप लोगों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.
इस दौरान ग्राम प्रधान क्यार्क सुनीता रावत , ग्राम प्रधान बन्द्राणी अनीता देवी, ग्राम प्रधान सैंज ममता नौटियाल, ग्राम प्रधान औगी पार्वती रमोला, ग्राम प्रधान जामक मनीषा देवी,
ग्राम प्रधान भंगेली प्रवीण प्रज्ञान, ग्राम प्रधान सौरा सोनपाल रमोला, ग्राम प्रधान रैथल शुशीला राणा, ग्राम प्रधान नटीन महेंद्र पोखरियाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेशपुर अनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नाल्ड आशा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संग्राली विमला नैथाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बौगा भारती देवी, ग्राम प्रधान साल्ड सन्जू नेगी, ग्राम प्रधान कन्सेण प्रेमलत्ता देवी, ग्राम प्रधान गमदिडगांव कविता देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अठाली विजेंद्र राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल राजकेन्द्र थनवाण, वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र राणा, प्रधान प्रतिनिधि अठाली जितेन्द्र गुसाईं, युवक मगलदल अध्यक्ष अठाली देवेन्द्र,भाजपा युवा नेता कैलाश , भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री सतोष कठेत, ओबीसी मोर्चा मीडिया प्रभारी नवीन रावत, भाजपा युवा नेता प्रदीप राणा, भाजपा युवा नेता मनोज राणा, भाजपा युवा नेता भुपेन्द्र, भाजपा युवा नेता मनोज राणा, भाजपा युवा नेता सचिन चौहान, कपिल मराठा, दीपक राणा, हरीश रावत व देवतुल्य भक्त जन मौजूद रहे.



