नशा मुक्त इण्डिया /फिट इण्डिया तभी ही बढ़ेगा इण्डिया

Uk live
0

संवाददाता : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : शिक्षक  दिवस के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र /मानवाधिकार व् उत्तराखंड पुलिस डुंडा द्वारा डुंडा ब्लाक में नशा मुक्त इण्डिया /फिट इण्डिया का आयोजन किया गया. 

जिसमे छात्रों द्वारा एक साफ सुन्दर संदेश देने का प्रयास किया गया. फिट रहेगा इण्डिया तभी बढ़ेगा इण्डिया. जंहा छात्र छात्राये कोविड 19 के चलते अपने विद्यालय नहीं जा पा रहे है.

वहीं वीरपुर डुंडा में अनेक विद्यालय के छात्र -छात्राओं के लिए नेहरू युवा केंद्र ने एक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया.  

नशा मुक्त इण्डिया /फिट इण्डिया के स्लोगन के माध्यम से एक रेस  ट्रेक रखा गया. जिसमे कई छात्र-छात्राओं इस रेस में भाग लिया. जिसका रेस ट्रेक  5किलो मीटर का था. 

इस खेल को  राजेंद्र नाथ यातायात निरक्षक ने हरी झंडी दिखा कर इसका शुभांरम किया.   साथ ही डुंडा पुलिस चौकी के si संजय शर्मा. राईका डुंडा के पीटीआई ac रमोला. नेहरू युवा मंडल के कोडिनेटर नकुल भोटिया व् व्यापार मंडल इस प्रतियोगिता में शामिल हुए.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top