रॉड्स द्वारा शिविर मे लगाए गए यूडीआईडी कार्ड आवेदन हेतु 96 दिव्यांगजनो ने किया आवेदन

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी :  प्रशासन के सहयोग से लगाये गये  जनसुविधा कल्याण शिविर मे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (RADS) टिहरी गढ़वाल द्वारा विकासखण्ड देवप्रयाग में  यूडीआईडी कार्ड आवेदन हेतु 96 दिव्यांगजनो के आवेदन प्राप्त किये| चार  दिव्यांगजनो के पेंशन सम्बंधित दस्तावेज प्राप्त किये। बीस  दिव्यांगजनो के उपकरण हेतु नामांकन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने जानकारी दी कि जिन दिव्यांग जनो के अभी तक विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र नही बना है वह स्वयं या हमारे केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन करा सकते हैँ |इसके लिये उनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र आधार,  कार्ड,  पासपोर्ट फोटो,  अपने हस्ताक्षर एवं  वाहट्सएप्प के माध्यम से भी भेज सकते हैँ |
कार्यक्रम मे संस्था के मोहन पंवार,  भीम बिष्ट,  मनीष चमोली,,  विकास डोभाल, अनुराग उपस्थिति थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top