रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : डॉo ए .पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में , खेल के मैदान की समस्या के लिये जूझ रहे शहर के युवाओं के पक्ष में एक मुहीम "आओ युवाओं, मैदान चलें.." शुरू की गई है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के मैदान से जोडना एवम् खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू प्रयास करना है !
मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने कहा कि ,एतिहासिक पुरानी टिहरी शहर में कई खेल के मैदान थे.
पुरानी टिहरी शहर से नई टिहरी स्थानांतरण होने पर शहर की हर एक चीज़ नई टिहरी शहर को दी गई , परंतु खेल का एक ही सार्वजनिक मैदान मिला है , वो भी अभी निर्माणाधीन ही है, उसमे अभी काफी कार्य होना बाकी है!
लेकिन ये चीजे प्रशासन अपने स्तर से अपने तरीके से करे , बस ज़ितना जल्दी हो समतलीकरण, पानी की निकासी और आउट फिल्ड की घास का कार्य शीघ्र हो जाना चाहिये ,
लेकिन अभी तत्काल प्रभाव से ज़िन समस्याओं का निराकरण जरूरी हैं , उनमे सबसे जरूरी है मैदान की वर्तमान स्थिति से अधिक दयनीय होने से बचाना.
बौराड़ी खेल मैदान मे अत्यधिक गड्डे हो चुके हैं , जिनका प्रमुख कारण है बौराड़ी खेल मैदान पर लोगो के द्वारा वाहनो के सीखने में बौराड़ी खेल मैदान का अत्यधिक प्रयोग होना.
वाहनो के टायरो से बरसात से गीले मैदान पर जल्दी और बड़े निशान पड़ जाते हैं जो धीर-धीरे बड़े बडे गड्डो मे परिवर्तित हो रहे हैं ! जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती है, समय रहते समाधान अति आवश्यक है , अन्यथा जो थोडी बहुत खेल गतिविधियां जो हो भी रही हैं उनसे भी वंचित न हो जाये !
इसी सम्बंध में पुलिस अधिक्षक टिहरी को आवश्यक कार्यवाही हेतू ज्ञापन दिया गया जिसमे मंच द्वारा मांग की गई कि खेल के मन्दिर में नशीली चीजो के सेवन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये और खेल के मन्दिर में अनावश्यक गतिविधियों जैसे गाडी आदि के सीखने पर जनहित में रोक लगायी जाये ! पुलिस अधीक्षक ने इस हेतू मैदान पर वाहन चलाने के प्रतिबंध का बोर्ड और पेट्रोलिंग का आश्वासन दिया है !
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश नेगी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-महिला विंग - ख्याति शर्मा , शहर अध्यक्ष विपिन जैन ,जिला उपाध्यक्ष-सतीश बलूनी, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , अर्जुन बलूनी, संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकर बेलवाल आदि उपस्थित थे !