रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : उत्तराखंड जन एकता पार्टी का कुनबा जहाँ लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं राष्ट्रीय पार्टियों के सदस्य भी उजपा और पूर्व मंत्री दिनेश धने पर आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम रहे हैं.
2022 का विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ रहा है ऐसे मे कई लोग इधर से उधर हो रहे हैं. जिस प्रकार से राजनैतिक लोग उजपा पर आस्था जताते हुए पार्टियों मे शामिल हो रहे हैं उसको देखते हुए पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है जिससे उजपा पार्टी के पदाधिकारी भी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आशान्वित नजर आ रहे हैं
इसी क्रम मे शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं उजपा केंद्रीय अध्यक्ष पर आस्था जताते हुए एवं पूर्व प्रमुख चंबा/ केंद्रीय सचिव आनंदी नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पैन्यूला मुन्नी चौहान,उप प्रधान आरती,मंगल सिंह चौहान, आजाद सिंह, आदि ने भाजपा छोड़ उजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इनके साथ में रोशन चौहान, ब्लाक अध्यक्ष जाखणीधार धर्म सिंह गुनसोला, प्रधान कांडा राजेश पुण्डीर, विनोद नेगी उपस्थित रहे।