Team uklive
दिल्ली : मंगलवार दिनांक 3 अगस्त
, 2021 को सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली
भूतपूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्डऔर
सांसद पौड़ी श्री तीरथ सिंह रावत जी
के साथ मिलकर माननीय केन्द्रीय
मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और
उद्यमिता श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी के साथ
भल्डियाना क्षेत्र मे केंद्रीय विद्यालय
खुलवाने के विषय मे औपचारिक भेट
की|
केन्द्रीय मंत्री के साथ इस मीटिंग में
, जनपद टिहरी गढ़वाल के भल्डियाना
क्षेत्र मे केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के
विषय में बातचीत के साथ ही सैद्यातिक
सहमती की औपचारिक प्रक्रिया हेतु
रिक्वेस्ट पत्र मंत्री महोदय को सौपा
गया| क्षेत्र की विषम परिस्थितियों पर
बैठक में चर्चा के साथ ही पैन्यूली द्वारा
विद्यालय शीघ्र खुलवाने के लिए स्थानिय
स्तर पर हर संभव सहयोग का वादा भी
किया गया| उन्होंने कहा की जितनी
जल्दी अलग थलग पड़े भल्डियाना के
लिए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की
लिखित अनुमति पत्र मंत्रालय द्वारा जारी
होगा, हम समुदाय के साथ मिलकर यह
सुनिश्चित करेंगे की विद्यालय के भवन
आदि के लिये पर्याप्त भूमी निशुल्क
उपलब्ध हो सके| और इसी प्रकार धन
की उपलब्धता के लिए टी.एच.डी.सी व्
अन्य कॉर्पोरेट से सी.एस.आर फण्ड की
व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा|
इसी सन्दर्भ में पैनुली ने आगे बताया की
, सभी जानते है की टिहरी गढ़वाल के
थौलधार विकासखण्ड मे भल्डियाना क्षेत्र
किस प्रकार से टिहरी डैम के कारण कई
सारी दुश्वारियो से जूझ रहा है| जबकि
कभी यहीं भल्डियाना आसपास के क्षेत्रों
के लिये न केवल मुख्य स्थानीय बाजार
रहा है वरन टिहरी-प्रतापनगर और
उत्तरकाशी तक पहुँच के लिए संपर्क का
सबसे परिचित मोटर मार्ग भी रहा है|
पैन्यूली ने सूचित किया की विकास की
दृष्टि से लगातार पिछड़ते जा रहे इस क्षेत्र
में पलायन की गति आसपास के लगभग
सभी गाँव में तेजी से बढती जा रही है
| क्षेत्र भ्रमण के दौरान तमाम बार,
स्थानीय
ग्रामीणों द्वारा भी एक अच्छे स्कूल
विशेषकर केन्द्रिय विद्यालय की जरुरत
बताते रहे है| और हम सभी लम्बे समय
से मानते रहे है की किसी भी लगातार
पिछड़ते जा रहे क्षेत्र को विकास की मुख्य
धारा में लाने के लिए स्तरीय शिक्षा सबसे
अधिक महत्वपूर्ण है| स्तरीय शिक्षा के
बच्चो से जुड़े हित व उनके भविष्य से
जुड़ी समस्या है जिसके समाधान की
तरफ बढ़ने से निश्चय ही रिवर्स पलायन
को गति मिलेगी और साथ ही क्षेत्र का
गौरव भी वापस आयेगा|



